Home क्रिकेट IPL IPL 2024: बॉल बॉय ने पकड़ा ऐसा कैच कि सब रह गए...

IPL 2024: बॉल बॉय ने पकड़ा ऐसा कैच कि सब रह गए हैरान, जोंटी रोड्स ने बजाई ताली! साथ ही शेयर किए जरूरी टिप्स

0
97

जोंटी रोड्स उस बॉल ब्वॉय का कैच देखकर तालियां बजाने लगे, जबकि कमेंटेटर ने भी उस लड़के की सराहना की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में मैदान पर नहीं बल्कि बाउंड्री के बाहर शानदार कैच देखने को मिला। बाहर खड़े बॉल बॉय ने मार्कस स्टोइनिस के शॉट को शानदार तरीके से भागते हुए लपक लिया, जिसे देखकर एलएसजी के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स भी गदगद हो उठे। मैच के बाद जॉन्टी ने युवा खिलाड़ी से बातचीत भी की।

लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोटीं रोड्स दुनिया के चोटी के फील्डर रहे हैं. रविवार को उन्हें एक बॉल बॉय ने हैरान कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बॉल बॉय की फील्डिंग से वह भी हैरान रह गए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में. LSG की पारी के तीसरे ओवर में हुए इस कैच को देखकर रोड्स खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए.

स्टोइनिस के अपर कट पर युवा बॉल बॉय का कैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी के दौरान मार्कस स्टोइनिस स्ट्राइक पर खड़े थे। उधर, वैभव अरोड़ा ने ऑफ स्टंप के बाहद छोटी गेंद फेंकी, जिस पर स्टोइनिस ने थर्ड मैन की तरफ अपर कट खेला।

यह शॉट सीधा बाउंड्री के पार गया, जहां खड़े बॉल बॉय अथर्व गुप्ता ने भागते हुए जोरदार कैच लपका। इस कैच के बाद सीधा जॉन्टी रोड्स की तरफ कैमरा गया, तो वह बड़ी मुस्कान के साथ डग आउट में बैठे नजर आए।

बॉल बॉय अथर्व गुप्ता को मिले जॉन्टी के टिप्स

इकाना स्टेडियम में बाउंड्री पार कैच लपकने वाले युवा लड़के का नाम अथर्व गुप्ता है। मैच के बाद उनसे प्रभावित हुए जॉन्टी रोड्स ने युवा खिलाड़ी का इंटरव्यू लिया है, जिसे आईपीएल ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया। जॉन्टी ने नन्हें बॉल बॉय को फील्डिंग से जुड़े टिप्स भी दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here